कपल ने शादी के दिन साउथ गोवा के लग्जरी होटल में सात फेरे लेने का निर्णय लिया है। दोनो ने इस शहर को चुना क्योंकि जैकी और रकुल का प्यार यहीं से शुरू हुआ था।
जैकी और रकुल ने अपनी शादी में कई डिजाइनर्स के आउटफिट्स में मेहज़बानी करने का निर्णय लिया है, जैसे तरुण तहलानी, शांतनु और निखिल, फाल्गुनी शेन पिकॉर, कुणाल रावल और अर्पिता मेहता।