वास्तु शास्त्र में, हर वस्तु को सही दिशा में रखने का महत्व है। और कछुए भी कहीं प्रकार के होते है किसे किस दिशा में रखने से क्या लाभ होते आइये जानते है ..

   धातु का  कछुआ धातु का कछुआ आपके  बच्चों के जीवन में सौभाग्य को आकर्षित करेगा और एकाग्रता में सुधार करेगा।इसे घर की  उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जाना चाहिए

लकड़ी का  कछुआ इसे  रखने की सही दिशा पूर्व या दक्षिण-पूर्व मानी  जा ती है, यह आपके परिवार के सदस्यों के लिए खुशी, सौभाग्य और सफलता प्रदान करता है

     क्रिस्टल कछुआ क्रिस्टल कछुआ को उत्तर दिशा में  रखने से घर में सूख और समृद्धि  में वृद्धि होती है और साथ ही यह शत्रुओं से छुटकारा प्रदान करने में भी कारगर होता है।

     मादा कछुआ माना  जाता है की जिस  दंपत्तियों को संतान की कमी है, उन्हें मादा कछुआ जिसकी पीठ पर बच्चे कुछए हों, ऐसा कछुआ उत्तर -पूर्वदिशा में रखना चाहिए

काले रंग का कछुआ अपने घर की  उत्तर -पूर्व  दिशा  में काले रंग का कछुआ रखने से जीवन में सुख और करियर में तरक्की मिलती है और इससे सकारात्मक प्रभाव बढ़ता है

लाल रंग का कछुआ  लोकप्रिय होना चाहते है या लोगो के बिच अपनी एक पहचान बनाना चाहते है तो लाल रंग का कछुआ उत्तरा-पूर्व दिशा में  रखें क्योकि प्रतिष्ठा का प्रतिक होता है