PM modi Inaugurates: पीएम मोदी ने किया Boeing केंद्र का उद्घाटन, नई ऊंचाइयों की दिशा में कदम

मोदी ने किया बोइंग सुकन्या का ऐलान

बोइंग सुकन्या कार्यक्रम: पीएम मोदी ने दिया बेंगलुरु में बोइंग सुकन्या कार्यक्रम की शुरुआत की ओरे बेटियों को ुदण्न् दिया उड़ान भरने का साकार सपना

बोइंग सुकन्या कार्यक्रम

इसके तहत देश की बेटियों को एविएशन इंडस्ट्री के लिए तैयार किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को बेंगलुरु में बोइंग के सेंटर (Boeing Center) का उद्घाटन कर दिया है. इसे अमेरिका से बाहर बोइंग का सबसे बड़ा सेंटर बताया जा रहा है. कंपनी ने इस इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी सेंटर को एविएशन सेक्टर में आ रहे बदलावों के लिए खुद को तैयार रखने के लिए बनाया है.

बोइंग सुकन्या कार्यक्रम

मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड

यहां पर रिसर्च, डेवलपमेंट, इनोवेशन और डिजाईन पर जोर दिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि यह ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ रणनीति का एक हिस्सा है. इस सेंटर से भारत के टेलेंट पर दुनिया का भरोसा और ज्यादा मजबूत.

भारत में महिला पायलटों की संख्या सबसे ज्यादा

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में फिलहाल 15 फीसदी पायलट महिलाएं हैं. यह वैश्विक औसत का तीन गुना है. बोइंग सुकन्या प्रोग्राम हमारी बेटियों के पायलट बनने के सपने को साकार करने में और ज्यादा मदद करेगा. बोइंग का यह कैंपस एक दिन दुनिया को भारत में बना आधुनिक विमान भी देगा. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु शहर नए प्रयोगों और सफलताओं को बढ़ावा देता रहा है. इसी शहर ने दुनिया की तकनीकी डिमांड को पूरा करने में मदद दी है.

43 एकड़ के कैंपस को 1600 करोड़ रुपये में किया तैयार

बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) का यह कैंपस लगभग 43 एकड़ में फैला हुआ है. इस पर कंपनी ने लगभग 1600 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. यह अमेरका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा सेंटर है. यह सेंटर देश में नए स्टार्टअप और निजी एवं सरकारी भागीदारी को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेगा. **इसके अंतर्गत, बेटियों को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, और मैथ्स (STEM) में कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण मिलेगा। साथ ही, एविएशन सेक्टर में नौकरियों के लिए भी प्रशिक्षण उपलब्ध होगा। इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा कि यह राज्य के लिए एक गर्वशील क्षण है, और हमेशा से वह देश के तकनीकी विकास में योगदान देने में सक्रिय रहा है।

You May Have Missed