शादी से पहले ढोल नाईट की मस्ती जैकी और रकुल की प्री-वेडिंग फंक्शन मुंबई में धूमधाम से शुरू हो चुके है 

  बीती रात को मुंबई में जैकी के घर ढोल  नाइट में मस्ती का आंधार रखा गया , जिसमें ब्राइड टू बी रकुल भी शामिल थीं।जहां  वो  अपने परिवार के साथ शामिल हुईं।

 जैकी भगनानी और रकुलप्रीत सिंह की शादी 21 फरवरी को होने वाली है।15 feb से फंक्शन की शुरवात  होगी

शादी का दिन तय

 कपल ने शादी के दिन साउथ गोवा के लग्जरी होटल में सात फेरे लेने का निर्णय लिया है। दोनो ने इस  शहर को चुना क्योंकि जैकी और रकुल का प्यार यहीं से शुरू हुआ था।

साउथ गोवा  में सात फेरे 

 जैकी और रकुल ने अपनी शादी में कई डिजाइनर्स के आउटफिट्स में मेहज़बानी करने का निर्णय लिया है, जैसे तरुण तहलानी, शांतनु और निखिल, फाल्गुनी शेन पिकॉर, कुणाल रावल और अर्पिता मेहता।

डिजाइनर आउटफिट्स में सजेगा ब्राइड टू बी